How To Promote your Youtube Channel

How to Promote Your YOUTUBE CHANNEL ?- YOUTUBE CHANNELको प्रमोट कैसे करें ?

How To Promote your Youtube Channel
How To Promote your Youtube Channel

16 January 2018 Youtube ने नए और Existing Content Creator को अपने एक खतरनाक अपडेट से डरा दिया.
4000 घंटा का Watch Time और 1000 Subscriber कोई Tough Task नहीं है. जब Youtube Monetization के लिए कोई नियम नहीं था तब Adsense से पहला PAyment मिलने में नए Youtubers को 3 से 6 महीने का समय लग जाता था.
एक नए चैनल पर 4000 घंटा का Watch Time बहुत मायने रखता है और 4000 घंटा का watch Time मिलने के बाद 1000 Subscriber जरूर मिल जायेगा. क्यूंकि जो मेहनत करना है वो सिर्फ Watch Time के लिए ही करना है.
इससे एक और बहुत बड़ा फायदा है. पहले जब कोई नियम नहीं था, कोई भी Creator Content upload कर दिया Monetization Start हो गया कुछ महीने काम किया जब पैसे नहीं मिले तो Skip कर दिया.

YouTube channel को Optimize करके एक branding चैनल बनाना होगा तभी अगर किसी का नज़र एक बार आपके चैनल में चले जायेगा तो वो आपके channel को नहीं भूल पायेगा. आज कल तो किसी भी चीज को लोग उसके look से ही पहचानते है. इसीलिए आपको सबसे पहले अपने Channel को optimize करना चाहिए.
Channel को सही से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए उसमे पूरी Description लिखें. अपना custom logo add कीजिए और अपना कस्टम बैकग्राउंड बैनर add कीजिए. जब आप इन process को complete कर लोग तो आपके चैनल का design better हो जायेगा।

Twitter Se Paise Kaise Kamayein ?

अपने YouTube channel के लिए अपना एक अलग से Blog बनाइये और वहां पर अपने channel की videos को embed करके details में समझाएं. इससे लोग आपके Blog पर visit करेंगे फिर जब उस tutorial की जनकारी youtube video में होगी तो वो आपके video को भी देखेंगे.
Blog बनाने के लिए बहुत सारे free platforms है. अगर आप चाहो तो Blogger, wordpress.com, tumbler में अपना फ्री ब्लॉग आसानी से बना सकते हो. इसमें अपना एक अच्छा template use करें और इसको अच्छे से design कीजिए। इसमें सिर्फ अपने YouTube channel से related articles लिखें. अगर आपके पास पहले से blog होगा तो और भी better है. क्योकि old blog है तो जरूर उसमे traffic आता होगा. जब आप अपने blog में article लिखते हो तो उसमे अपने youtube channel की video भी embed करें।

जिस तरह हमे चैनल ऑप्टिमाइज़ करना बहुत important होता है. उसी तरह video को भी ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है. क्योकि अभी लोग ज्यादा तर उसी video को पसंद करते है जिसका custom designed thumbnail होता है और उसका title भी बहुत अच्छा होता है.
Video के लिए अपना अलग से thumbnail बनाइये और इसका title ऐसा रखिये जिससे कोई भी उस video को देखते ही उस पर click करना चाहे। जब video को आप इस तरह से optimize करोगे तो जब आप video को कही share करोगे तो उसे हर कोई देखना चाहेगा. इसीलिए वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी होता है।

YouTube Watch Time Kaise Badhaye
Continuously Video Upload करें.
Daily आप जितना Video upload कर सकते हो करो.
ध्यान रहे ऐसा Content Upload करो जिसे Users देखना चाहते हो.
Channel चाहे किसी भी Niche पर based हो शुरुआत में watch Time के लिए कुछ Funny Video upload करें.
Long Video upload करें, ऐसे वीडियो को वाच टाइम मिल जाता है,
जिस टॉपिक पर आपका वीडियो है यदि same topic पर किसी बड़े youtuber का वीडियो है तो 75% title same रखें.
Online बहुत सारे अच्छे अच्छे तरीके है जिसमे आप YouTube channel आसानी से प्रमोट कर सकते हो. यहाँ पर में Tips और Tricks दोनों बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से अपने चैनल को प्रमोट करने एक popular चैनल बना सकते हो।

Youtube पर video upload करने के लिए video आपके द्वारा बनाया गया होना चाहिए. इसमें आपकी talent पर depend करती है न की आपकी degree की। जब आपके बोलने की style अच्छी होगी और आपके video अच्छी जनकारी होगी तो उसे लोग भी पसंद करेंगे और जब लोग आपको पसंद करने लगेंगे तो ये समझ लीजिए की आपका online career बन गया. YouTube एक ऐसा जगह है जहाँ से आपकी मेहनत बर्बाद नहीं होगी और आपका video life time live रहेगा और जब भी कोई आपका video देखेगा तो आपको earning होगी। इसीलिए जब आप इसमें अपना मेहनत से video बनाओगे तो आपका मेहनत रंग जरूर लाएगा।

आपको तो पता ही होगा की social media में अभी लाखों लोग अपना business promote कर रहे हैं. यहाँ पर every time लाखों लोग active रहते हैं. आप अपना YouTube Channel को promote करने के लिए YouTube का भी help ले सकते हो. I sure की आप यहाँ पर आसानी से अपने चैनल को प्रमोट कर पाओगे. बहुत से Popular social media है. जैसे की Facebook, Twitter, Google Plus, Whatsaap, Linkedin, Buffer, पर आप अपना YouTube video को share करके उसको promote कर सकते हो।

For- Website & Android Application

Call/WhatsApp- 7000131032

www.fragroninfotech.com