NGO Crowdfunding Kaise Karein ?
किसी भी सामाजिक कार्य के लिए या धार्मिक कार्य के लिए चंदा (fund) इकठ्ठा किया जाता है . लकिन अब crowdfunding यही तक सिमित नहीं है . बल्कि क्राउडफंडिंग को लोग अब बड़े -बड़े कार्यों के लिए जैसे-पुल का निर्माण करना , रोड बनाना ,पिक्चर बनाने आदि के लिए भी कर रहे हैं . इसका एक उदहारण हमें 1977 में बनी फिल्म “मंथन ” में देखने को मिलता है . उस समय इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 5 लाख किसानी से दो -दो रुपये लिए गए थे.
डिजिटल क्राउडफंडिंग लोग अब क्राउडफंडिंग को इन्टरनेट के माध्यम से कर रहे हैं और ये आज हर काम में इस्तेमाल की जा रही है . आज के समय में लोग क्राउडफंडिंग के जरिये अपने काम के लिए दुनिया भर से पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं देश के सभी NGO व संसथान जो आम लोगो के मदद के लिए बनाये गए हैं उन्हें आनलाइन बनाये गए कई प्लेट फॉर्म से डोनेशन मिल रहा है . आप को बता दें की क्राउडफंडिंग अब गाँव व शहर तक सिमित नहीं रह गयी है बल्कि ये अब इन्टरनेट के माध्यम से ग्लोबल हो चुकी हैं.
For – NGO Websites & Android Application
Call/WhatsApp – 7000131032