NGO Crowd Funding Kya hai ?

NGO Crowdfunding Kaise Karein ?

किसी भी सामाजिक कार्य के लिए या धार्मिक कार्य के लिए चंदा (fund) इकठ्ठा किया जाता है . लकिन अब crowdfunding यही तक सिमित नहीं है . बल्कि क्राउडफंडिंग को लोग अब बड़े -बड़े कार्यों के लिए जैसे-पुल का निर्माण करना , रोड बनाना ,पिक्चर बनाने आदि के लिए भी कर रहे हैं . इसका एक उदहारण हमें 1977 में बनी फिल्म “मंथन ” में देखने को मिलता है . उस समय इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 5 लाख किसानी से दो -दो रुपये लिए गए थे.

NGO Website Designing Company
NGO Website Designing Company

डिजिटल क्राउडफंडिंग लोग अब क्राउडफंडिंग को इन्टरनेट के माध्यम से कर रहे हैं और ये आज हर काम में इस्तेमाल की जा रही है . आज के समय में लोग क्राउडफंडिंग के जरिये अपने काम के लिए दुनिया भर से पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं देश के सभी NGO व संसथान जो आम लोगो के मदद के लिए बनाये गए हैं उन्हें आनलाइन बनाये गए कई प्लेट फॉर्म से डोनेशन मिल रहा है . आप को बता दें की क्राउडफंडिंग अब गाँव व शहर तक सिमित नहीं रह गयी है बल्कि ये अब इन्टरनेट के माध्यम से ग्लोबल हो चुकी हैं.

NGO Registration Kaise Karein ?
NGO Registration Kaise Karein ?

For – NGO Websites & Android Application

Call/WhatsApp – 7000131032

www.fragroninfotech.com