Remove Unnecessary Startup Programs:
स्टार्टअप प्रोग्राम पीसी के स्टार्ट होने के साथ ही ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जाते हैं। इनमें कुछ प्रोग्राम जरूरी होते हैं और कुछ नहीं होते।
यदि आपका पीसी स्लो बूट हो रहा हैं, तो इसकी वजह शायद स्टार्टअप में कई सारे प्रोग्राम्स हो सकती हैं। जो प्रोग्राम्स जरूरी नहीं हैं, उन्हे स्टार्टअप से निकाल कर आप अपने पीसी के बूट टाइम को बढा सकते हैं।
Windows key + R किज प्रेस कर Run कमांड ओपन करें।
इसमें “msconfig” टाइप करें और एंटर करें।
अब एक विंडो ओपन होगी, जिसमें Startup टैब पर क्लिक करें।
विंडोज 10 में Task Manager में जाएं।
यहां पर आप जिस प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं हैं उसे राइट क्लिक कर डिसेबल कर सकते हैं।
डिसेबल करने से पहले यह सुनिश्चित करें की आप कोई सिस्टम प्रोग्राम या एंटीवायरस को डिसेबल तो नहीं कर रहें हैं।
Launch Taskbar Programs With Your Keyboard
आउटलूक, एक्सेल या क्रोम आदि को आप अपने टास्कबार पर रखते हैं, ताकि आप उन्हे तूरंत लॉन्च कर सके।
टास्कबार से इन प्रोग्राम को आप सिर्फ एक क्लिक से लॉन्च् कर कसते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप उन्हे और भी फास्ट लॉन्च कर सकते हैं? कैसे? कीबोर्ड शॉर्टकट से।
Start बटन के दाईं ओर आपके द्वारा रखे गए सभी प्रोग्राम्स के शॉर्टकट होते हैं।
Start से सबसे पहले प्रोग्राम का नंबर 1, दूसरे का 2 और इसी तरह बाकी प्रोग्राम्स के नंबर्स होते हैं।
यदी आपको पहला प्रोग्राम लॉन्च् करना हैं, तो कीबोर्ड से Win + 1 किज प्रेस करें और इसी तरह से दूसरे के लिए Win + 2 किज प्रेस करें।
Add Mouse-Friendly Checkboxes To Icons:
प्रत्येक कंप्यूटर गीक कसम खाता कि वह सभी काम कीबोर्ड शॉर्टकट्स द्वारा करेगा, लेकिन अभी भी दर्जनों यूजर्स हैं जो अपने माउस पर भरोसा करते हैं।
आइकॉन चेकबॉक्स को एक्टिवेट करने पर आप एक्सप्लोरर में एक साथ कई सारी फाइलों को बिना Ctrl बटन प्रेस किए आसानी से सिलेक्ट कर सकते हैं।
Control Panel में Folder Option में जाएं।
View टैब में “Use check boxes to select items” को सिलेक्ट करें। अब Apply पर क्लिक करें।अब आपको एक्सप्लोरर में एक साथ कई फाइल या फोल्डर को सिलेक्ट करने के लिए Ctrl बटन प्रेस करने की जरूरत नहीं हैं, बस चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें।
Always Stick The Mouse Pointer To Dialog Box Button:
पीसी पर काम करते हुए न जाने कितने डायलॉग बॉक्स ओपन होते हैं। इन बॉक्स में आपको हमेशा Ok, Cancel, Save आदि बटन पर क्ल्कि करना होता हैं, जिसके लिए माउस पॉइंटर को उस डायलॉग बॉक्स तक लाना होता हैं।
यदि आप अपना किमती समय बचाना चाहते हैं, तो अपने माउस पॉइंटर को ऑटोमेटिकली डायलॉग बॉक्स तक लाए।
Control Panel में Mouse ऑप्शन पर क्लिक करें।
Pointers Options टैब को चुनें।
Snap To सेक्शन में Automatically Move Pointer to the Default Button को चेक करें।अब OK पर क्लिक करें।
Stylish Method To Switch Between Windows:
जब आप एक से अधिक विंडोज को ओपन करते हैं और जब आपको एक विंडो से दूसरे विंडो पर जाना होता हैं, तब आप ALT + TAB किज का इस्तेमाल करते हैं।
यह सभी ओपन विंडोज में एक विंडोज से दूसरे विंडोज पर जाना आसान और क्विक बनाता हैं। लेकिन यदि आप एक विंडोज से दूसरे विंडोज पर जाने के लिए एक स्टाइलीश तरीका चाहते हैं तो Windows + TAB किज प्रेस करें।
Minimize And Restore Back All Windows:
कई बार आपको सभी ओपन विंडोज को एक ही बार में Minimize करना होता हैं, तो ऐसे समय आप Windows + M किज प्रेस करते हैं। इससे सभी ओपन विंडोज Minimize हो जाते हैं।
लेकिन इस मेथड में एक कमी हैं। जब आपको फिर से उसी स्टेज पर जाना हो तो आप ऐसा नहीं कर सकते।
ऐसे समय आप Windows + D किज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस किज से आप सभी ओपन विंडोज को एक ही बार में Minimize तो कर सकते हैं, लेकिन यही किज को फिर से प्रेस करने पर सभी ओपन विंडोज पहले की तरह Restore/Maximize हो जाते हैं।
Open The Task Manager Directly:
Task Manager को ओपन करने का पारंपरिक तरीका हैं कि आप CTRL + ALT + DEL किज प्रेस करते हैं और फिर Task Manager को सिलेक्ट करते हैं।
लेकिन CTRL + Shift + ESC किज प्रेस कर आप सिधे Task Manager को ओपन कर सकते हैं।
Close The Current Window/Tab Directly:
करंट विंडो या टैब को क्लोज करने के लिए अब आपको उस विंडो के X बटन तब माउस पॉइंटर ले जाने की जरूरत नहीं हैं, बस किबोर्ड से CTRL + W किज प्रेस करें और विंडो क्लोज हो जाएगी।
Web Browsing Tricks:
i) Automatically add www. and .com to a URL:
ब्राउज़र में जब आप किसी भी वेब साइट का एड्रेस टाइप करते हैं तब आपको उसका पूरा एड्रेस टाइप करना होता हैं।
लेकिन यह सच नहीं हैं, आप उस वेब साइट का नाम टाइप कर CTRL + Enter किज प्रेस करेंगे, तो उस वेबसाइट का www. और .com ऑटोमेटिक टाइप होकर वह वेब साइट ओपन होगी।
इसी तरह से .net के लिए Shift + Enter
और .org के लिए Ctrl + Shift + Enter किज प्रेस करें।
Reopen Accidently deleted Tab:
जब ब्राउज़र में कई टैब ओपन होते हैं, तब गलती से दूसरा ही टैब क्लोज हो जाता हैं। ऐसे समय आप पिछले क्लोज किए गए टैब को ओपन करने के लिए CTRL + Shift + T किज प्रेस कर सकते हैं।
Jump Directly To Any Tab:
जब ब्राउज़र में कई टैब ओपन होते हैं, तब आप एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए CTRL + TAB किज का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन यह फास्ट तरीका नहीं हैं, क्योकी जब आपको एक नबंर के टैब से चार नंबर के टैब पर जाना होता हैं, तब आपको CTRL + TAB चार बार प्रेस करना होगा।
इसके बजाय आप CTRL + 4 किज प्रेस कर सिधे चार नंबर के टैब पर जा सकते हैं, या CTRL + 1 से एक नंबर के टैब पर।