Android App क्या है

अभी आप अपने आसपास जिधर भी नजर दीजियेगा उधर आपको एंड्राइड ही एंड्राइड दिखेगा और 2020 तक पूरी दुनिया में 85% smartphone सिर्फ एंड्राइड होगा बाकि दुसरे में other ऑपरेटिंग सिस्टम होगा तो सोच सकते है की एंड्राइड यूजर पूरी दुनिया में कितनी है |
अच्छा एक बात बताईये की अगर आपके पास कोई बिज़नेस होगा तो क्या आप नही चाहेंगे की आपके कंपनी या जो भी सर्विस दे रहे है उसका भी आपके पास एंड्राइड apps रहे ताकि आपके customer को आसानी हो यही नही इससे आपके बिज़नेस को भी बहुत फायदा होगा अगर नही विश्वास तो अपने आसपास नजर दीजिये तो आप पाएंगे की सारी कंपनी अपना अपना apps लॉन्च कर रही है और सोचिये की अगर आप भी बनवा लेंगे तो कितना अच्छा होगा |